विवादों में फंसे फेमस सिंगर अदनान सामी, 17 लाख की ठगी का लगा आरोप! कोर्ट पहुंची इवेंट ऑर्गनाइजर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Oct, 2025 04:32 PM

singer adnan sami embroiled in controversy accused fraud worth 17 lakh rupees

फेमस बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उन पर ग्वालियर की इवेंट ऑर्गनाइजर लावण्या सक्सेना ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। लावण्या ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए कहा कि अदनान सामी की टीम ने म्यूज़िक कॉन्सर्ट के लिए...

ग्वालियर: फेमस बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उन पर ग्वालियर की इवेंट ऑर्गनाइजर लावण्या सक्सेना ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। लावण्या ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए कहा कि अदनान सामी की टीम ने म्यूज़िक कॉन्सर्ट के लिए ₹17 लाख 62 हजार रुपये एडवांस लिए थे, लेकिन कार्यक्रम को बिना कारण रद्द कर दिया गया, और अब तक राशि वापस नहीं की गई।

नई तारीख का दिया आश्वासन, लेकिन नहीं हुआ कार्यक्रम
लावण्या सक्सेना के अनुसार, कॉन्सर्ट के लिए अदनान सामी और उनकी टीम को एडवांस पेमेंट करने के बाद शो रद्द कर दिया गया। उस समय टीम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द नई तारीख तय की जाएगी, लेकिन न तो नया कार्यक्रम हुआ, न ही एडवांस वापस मिला।

पुलिस से नहीं मिली मदद, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में पहले पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने जिला न्यायालय का रुख किया। अदालत ने इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस और एसपी से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

पाकिस्तान से आए थे भारत, बड़े सिंगरों में नाम
बता दें कि 2016 में अदनान सामी ने भारती की नागरिकता ली। इससे पहले वे पाकिस्तानी थे। अदनान सामी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, कंपोज़र और पियानिस्ट हैं। उन्हें उनके सुपरहिट गानों ‘भरदे झोली’ ‘तेरा चेहरा’, ‘लिफ्ट करा दे’ और ‘भीगी भीगी रातों में’ से पहचान मिली। उनकी सॉफ्ट मेलोडी और रोमांटिक आवाज़ ने लाखों फैंस का दिल जीता है। लोग उन्हें प्यार से ‘म्यूज़िक का जादूगर’ और ‘सॉफ्ट म्यूज़िक के किंग’ भी कहते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!