दहेज में दामाद ने मांगी हेक्टर, मिली ब्रेजा, तो पत्नी के साथ किया ऐसा... अब पुलिस निकालेगी हेकड़ी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 24 Sep, 2025 01:31 PM

son in law asked for hector as dowry got brezza so did this to his wife  now

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दहेज प्रताड़ना का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल में दहेज की मांग के चलते उसे बार-बार प्रताड़ित और मारपीट की गई। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया। मामले की गंभीरता तब सामने...

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दहेज प्रताड़ना का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल में दहेज की मांग के चलते उसे बार-बार प्रताड़ित और मारपीट की गई। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया। मामले की गंभीरता तब सामने आई जब पीड़िता ने अपने पति का बड़ा राज़ पता लगाया।

शादी में पिता ने दिए थे लाखों रुपए
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2023 में हुई थी। शादी में उसके पिता ने लगभग 70 लाख रुपए खर्च किए थे। इसमें 15 लाख नगद, एक ब्रेजा कार, सोने-चांदी के आभूषण और घर गृहस्थी का सारा सामान शामिल था। लेकिन ससुराल वालों ने नए दहेज की कमी को लेकर उसकी लगातार निंदा की और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा किया।

पति का चौंकाने वाला सच
पीड़िता ने बताया कि उसका पति ममेरी बहन के साथ नाजायज संबंध में था। जब पीड़िता ने यह बात पति और घरवालों को बताई, तो उसे ही कोसा गया और मारपीट की गई। पति ने उसे धमकाया और खाने-पीने पर पाबंदी लगाई। विरोध करने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया गया।

पुलिस ने दर्ज की FIR
पीड़िता की शिकायत पर इधर ग्वालियर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पति और ससुराल वालों की जांच की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!