उज्जैन में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजन, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हवन, शिवलिंग में खिलाड़ियों के नाम की पर्ची चिपकाकर की गई पूजा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Sep, 2025 04:11 PM

special prayers for team india s victory in ujjain

दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले देशभर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। उज्जैन में आस्था और क्रिकेट प्रेम का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां महामंडलेश्वर ने टीम इंडिया की जीत के...

उज्जैन: दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले देशभर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। उज्जैन में आस्था और क्रिकेट प्रेम का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां महामंडलेश्वर ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान किए। 

PunjabKesari, Ujjain News, India vs Pakistan Asia Cup, Team India Victory Prayer, Mahamandaleshwar Swami Premanand Puri, Hanuman Temple Ujjain, India Cricket News, Asia Cup 2025, Cricket Fans India, Shivling Prayer Team India, Ujjain Religious Ceremony, India Pakistan Cricket Final

अर्जी वाले हनुमान मंदिर में विशेष पूजा
उज्जैन के प्रसिद्ध अर्जी वाले हनुमान मंदिर में भक्तों ने बजरंगबली से प्रार्थना की कि वे भारतीय खिलाड़ियों को शक्ति दें ताकि वे पाकिस्तान को हरा सकें। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने भारत की जीत के लिए विशेष पूजन और हवन-पाठ का आयोजन किया। उन्होंने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के नाम की पर्चियां शिवलिंग पर चिपकाकर उनकी सफलता की कामना की।

महामंडलेश्वर का संदेश
महामंडलेश्वर ने कहा, ‘बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया यह ऐतिहासिक फाइनल जीतकर देश को गौरवान्वित करेगी।’ इस अवसर पर हजारों भक्त मौजूद थे, जिन्होंने देश की जीत और भारतीय खिलाड़ियों की सफलता के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं। यह कार्यक्रम दर्शाता है कि कैसे क्रिकेट और आस्था मिलकर लोगों में उत्साह और जोश पैदा करते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!