Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2025 06:51 PM

खंडवा पुलिस को एक बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा पुलिस को एक बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते रविवार को कोतवाली थाना की रामनगर चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए इस कत्ल से शहर में सनसनी फैल गई थी। जिसकी सूचना पुलिस को बुजुर्ग महिला की बहू से मिली थी। पुलिस अधिकारियों ने जब मौके पर पड़ताल की तो महिला के गले पर चोट के निशान और पास ही में गला दबाने में इस्तेमाल हुआ तकिया पड़ा मिला था। इसके बाद पूछताछ के दौरान मृतका के घर में ही किराए से रह रहे युवक पर संदेह किया गया। पुलिस ने उसे गुजरात भागते समय बस से उतार कर पूछताछ शुरू की। जिसमें आरोपी ने मृतका से गलत काम करने के बाद गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पड़ताल में शामिल टीम को 10 हजार रु. का इनाम देने की घोषणा की है।

खंडवा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि रविवार को रामनगर चौकी क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर के पास के एक घर में एक बुजुर्ग महिला के शव मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पर मकान के ऊपर बने ड्राइंग रूम में खाट पर महिला का शव पड़ा था। शव के गले पर चोट के निशान थे और पास ही एक तकिया पड़ा था, जिससे मुंह दबा कर मारने की आशंका थी। इस मामले में जानकारी जुटाने पर उसी घर में किराए से रहने वाले एक किराएदार के 50 वर्षीय लड़के शैलेंद्र ठाकुर का नाम सामने आया। जिसकी तलाशी के दौरान मालूम चला कि वह बस में बैठकर गुजरात की तरफ भागने की फिराक में है। जिसे बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस की मदद से बस से उतरवाकर खंडवा लाया गया। पूछताछ में उसने मृतक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर में अकेला देखकर उसके साथ जोर जबरदस्ती के बाद गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया।