तीन महीने के मासूम को पुल पर छोड़कर नर्मदा में कूदा दंपति, बच्चा अस्पताल में भर्ती

Edited By meena, Updated: 12 Aug, 2025 12:12 PM

the couple jumped into the narmada leaving their three month old child

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में तीन महीने के बच्चे को पुल पर छोड़ कर एक दंपति नर्मदा नदी में कूद गया...

बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में तीन महीने के बच्चे को पुल पर छोड़ कर एक दंपति नर्मदा नदी में कूद गया। जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल से कल रात 8 बजे एक दंपति ने नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने इसके पहले करीब तीन महीने के बच्चे को पुल पर छोड़ दिया। घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गले में दुपट्टा डाले पति एक होटल से पानी की बोतल खरीद रहा है। वहीं पत्नी और बच्ची होटल के बाहर खड़ी हैं।

कसरावद के ग्रामीण लक्ष्मण बघेल के अनुसार, दंपति पैदल पुल पर आए। उन्होंने बच्चे को पुल पर रखा और देखते देखते ही नदी में कूद गए। बच्चा जोर जोर से रो रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और समाजसेवी अजीत जैन मौके पर पहुंचे। समाजसेवी जैन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे को दूध पिलाया गया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर उमेश ने बताया कि बच्चे का वजन करीब 3 किलो है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। उसे अस्पताल के पीआईसीयू में रखा गया है।

बड़वानी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि पुल पर मिले बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों व फिल्टर प्लांट पर कार्यरत कर्मचारियों के हवाले से बताया कि युवक और युवती उस शिशु को छोड़कर नदी में कूदे। दोनों की तलाश की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पति-पत्नी हैं अथवा नहीं। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश ने बताया कि फिलहाल बच्चा स्वस्थ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!