युवती ने Instagram पर दोस्ती कर मिलने बुलाया, फिर कर लिया युवक का किडनैप, मांगे 50 लाख

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 13 Sep, 2025 04:49 PM

the girl befriended him on instagram and invited him to meet then kidnapped the

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के लिए जानलेवा साबित हुई। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने बताया कि 11 सितंबर को इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती ने उसे मिलने बुलाया, लेकिन यह मुलाकात खतरनाक मोड़ ले गई।

जबलपुर: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के लिए जानलेवा साबित हुई। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने बताया कि 11 सितंबर को इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती ने उसे मिलने बुलाया, लेकिन यह मुलाकात खतरनाक मोड़ ले गई।

राठौर ने बताया कि जैसे ही वह कानीपुरा ब्रिज पर कार में बैठा, युवती के साथी वहां पहुंचे और उसे धमकी दी कि ‘हमसे बात कर लो, वरना बलात्कार का झूठा केस बना देंगे।’ आरोपियों ने चाकू दिखाकर 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और तुरंत कम से कम 25 लाख रुपए देने को कहा।

अगवा और पीटा गया ब्रोकर
आरोपियों ने राहुल को उसकी ही कार से अगवा किया और रास्ते भर बेरहमी से पीटा। उनका मोबाइल छीन लिया गया और बार-बार धमकी दी गई। आरोपियों ने उसके अकाउंट से डीजल और खाने-पीने का सामान भी मंगवाया। पीड़ित को रातभर खेत में बंधक बनाकर रखा गया और लगातार पैसे का इंतजाम करने के लिए दबाव बनाया गया।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और बाकी विवरणों की जांच जारी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!