प्यार में असफल आशिक ने हैवानियत की हदें की पार, प्रेमिका के भाई को दी दर्दनाक मौत

Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 07:41 PM

the lover gave a painful death to his girlfriend s brother

ग्वालियर में प्यार में असफल युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में प्यार में असफल युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। जहां प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से नाराज युवक ने उसके 12 साल के मासूम भाई की हत्या कर दी। दरिंदे ने मासूम को पत्थर से पटककर उसे वहीं जमीन में दबा दिया। मासूम का हाथ पत्थर से बाहर लटक रहा था जिससे हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

आरोपी शुभम कुशवाह मृतक 12 साल के हेमराज की बहन से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन करीब 5 महीने पहले उसकी प्रेमिका की शादी घरवालों ने कहीं और कर दी। इस बात से आग बबूला आशिक बदला लेने के लिए तड़प रहा था। इसी का बदला लेने के लिए उसने लड़की और उसके परिवार की सबसे अनमोल चीज छीन ली। प्रेमिका के भाई को मौत की नींद सुला दिया।

PunjabKesari

कैसे दिया घटना को अंजाम

12 साल के मासूम ने मां से सावन का मेला देखने की इच्छा जताई मां ने बच्चे का मन रखने के लिए एक ऑटो में बैठाकर गोल पहाड़िया के पास गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए भेज दिया। इस दौरान मासूम हेम राजपूत को पहले से पहचानने वाला शुभम कुशवाहा मिल गया। मां कमलेश राजपूत शाम तक यही समझती रही कि उसका मासूम बेटा मेला देखकर आता ही होगा लेकिन जब रात होने पर नहीं आया तो वह परेशान हो गई और पुरानी छावनी थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसका बच्चा घर नहीं लौटा है। शिकायत मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई और जिला पुलिस कप्तान ने टीम बनाकर तुरंत बच्चे को ढूंढने में लगा दिया। देर रात तक गुप्तेश्वर पहाड़ी इलाके में पुलिस को तलाश करने पर पत्थर के नीचे दबा एक बच्चे का शव मिला। मासूम हेम राजपूत की मां से जब बच्चे के शव की पहचान कराई गई तो मानों उसकी दुनिया ही उजड़ गई। क्योंकि पत्थर के नीचे दबे जिस मासूम का हाथ दिख रहा था वह उसी का 12 साल का बेटा हेमू था। पुलिस ने जब मासूम की मां से किसी पर शंका वाली बात पूछी तो उसने अपने पुराने पड़ोसी शिवम कुशवाह का नाम बताया पुलिस ने शिवम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

PunjabKesari

मां ने बताया कि आरोपी शिवम कुशवाह मासूम की बड़ी बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन लगभग 5 महीने पहले मासूम की मां ने अपनी बेटी की शादी शिवम से ना करते हुए मुरैना में कर दी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी शिवम कुशवाह उर्फ तोता अपने साथी अमन गोस्वामी के साथ मासूम की हत्या कर दी और सबको पत्थर से दबा दिया। हालांकि आरोपी शिवम कुशवाह शादी के बाद भी मासूम हेमू के घर आता था और उसके पारिवारिक संबंध बन गए थे क्योंकि आरोपी और फरियादी कमलेश पहले पड़ोस में रहा करते थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!