Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2025 09:10 PM

बंद घर से आ रही बदबू ने इलाके में सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो अंदर का मंजर...
भोपाल : बंद घर से आ रही बदबू ने इलाके में सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो अंदर का मंजर देखकर हैरान रह गई। कमरे के भीतर एक हरे रंग का बक्सा पड़ा था जिससे खून बह रहा था। खोलकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश मिली। यह लाश घर का मालकिन की थी जो विधवा थी और अकेली रहती थी। बेहद हैरान कर देने वाला यह घटना मध्य प्रदेश के मैहर की है। जहां मैहर कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में इस मामले में बड़ा खुलासा किया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मौसी का हत्या, भतीजा गिरफ्तार
मैहर कोतवाली पुलिस ने मृतिका के ही भांजे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसने पहले मौसी को बेहोश कर दुष्कर्म किया, फिर गहने-नकदी चोरी कर गला दबाकर हत्या कर दी।
ये है पूरा मामला
31 अगस्त को सुरेश चौधरी निवासी महराजनगर ने अपनी बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश शुरू की तो अनीता के घर का ताला टूटा मिला। कमरे में खून फैला था और लोहे के बक्से से बदबू आ रही थी। पुलिस ने बक्सा खोलकर देखा तो उसमें अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल और नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी अनिमेष दिवेदी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

भांजा ही निकला हत्यारा
जांच के दौरान पता चला कि मृतिका की बहन का बेटा किशन चौधरी (22) निवासी तिघरा, सभापुर घटना की रात मृतिका के घर आया था। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में किशन ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 28 अगस्त की रात मौसी को अकेला पाकर उसने लोहे की रॉड से वार कर बेहोश किया और दुष्कर्म किया। इसके बाद अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर गला दबाकर मौसी की हत्या कर दी। शव को बक्से में बंद कर बाहर से ताला लगाकर भाग गया। (मैहर से प्रशांत शुक्ला)