‘गौ हत्या बंद हो’ इतना कहते ही गौभक्त ने काट डाली अपनी उंगली, बोला- सरकार गौमाता की हत्या रुकवाए

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Sep, 2025 02:47 PM

a cow devotee cut off his finger after saying  stop cow slaughter

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रविवार शाम एक असाधारण और बेहद भावनात्मक घटना की गवाह बनी। शहर की एक व्यस्त सड़क के डिवाइडर पर बैठकर एक गौ-रक्षक ने ऐसा कदम उठाया जिसने ना सिर्फ वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उथल-पुथल मचा दी।

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रविवार शाम एक असाधारण और बेहद भावनात्मक घटना की गवाह बनी। शहर की एक व्यस्त सड़क के डिवाइडर पर बैठकर एक गौ-रक्षक ने ऐसा कदम उठाया जिसने ना सिर्फ वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उथल-पुथल मचा दी।

शाम करीब 6 बजे, जब सड़कों पर यातायात अपने चरम पर था, तभी गौ रक्षा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता आदेश सोनी, खून से सने कपड़े पहने, शहर के प्रमुख चौराहे पर स्थित डिवाइडर पर जा बैठे। हाथ में एक धारदार चपड़ (छोटी दरांती जैसी औजार) थी। लोगों को लगा कि शायद वह किसी प्रतीकात्मक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले कुछ क्षणों में क्या होने वाला है। आदेश ने किसी से कुछ नहीं कहा। उन्होंने चुपचाप अपने दाएं हाथ की छोटी उंगली सामने रखी और बिना किसी झिझक या डर के चपड़ से उसे काट डाला। लोगों के बीच भगदड़ मच गई। कुछ लोग उनकी मदद के लिए दौड़े, जबकि कुछ इस वीभत्स दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए।


‘जब गाय का गला काटते हैं तो किसी का हाथ नहीं कांपता’- आदेश सोनी
घायल होने के बावजूद आदेश सोनी का आत्मविश्वास डगमगाया नहीं। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि जब निर्दोष गायों को काटा जाता है, जब उनका गला चाकू से रेता जाता है, तब किसी के हाथ नहीं कांपते। तो जब हम गौ माता की रक्षा के लिए बलिदान दे रहे हैं, तो हमारे हाथ क्यों कांपें? उनकी इस बात ने वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं। कई लोग उन्हें रोकने की कोशिश करना चाहते थे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

प्रशासन और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया
सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आदेश सोनी को तुरंत एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया। हालांकि, उनकी छोटी उंगली पूरी तरह अलग हो चुकी थी और उसे जोड़ने की कोई संभावना नहीं बची थी। डॉक्टरों ने बताया कि वह चमत्कारिक रूप से होश में थे और दर्द के प्रति असंवेदनशील लग रहे थे, जो कि एक असाधारण मानसिक स्थिति का संकेत है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था या किसी संगठित योजना का हिस्सा।

आदेश सोनी कौन हैं? 
आदेश सोनी रायपुर के एक जाने-माने गौ रक्षा कार्यकर्ता हैं। वह कई वर्षों से गौ तस्करी और अवैध वध के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उनका मानना है कि सिर्फ नारों और सोशल मीडिया पोस्ट से गायों की रक्षा नहीं की जा सकती, बल्कि उसके लिए व्यक्तिगत बलिदान जरूरी है। वह पहले भी कई बार चर्चाओं में रहे हैं, कभी गायों को बचाने के लिए हाइवे पर ट्रकों के सामने लेट कर, तो कभी पुलिस थानों में जाकर एफआईआर दर्ज करवाकर। लेकिन इस बार उन्होंने जो किया, वह उनकी प्रतिबद्धता और जुनून की चरम सीमा को दर्शाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!