Edited By Vikas Tiwari, Updated: 26 Aug, 2025 04:24 PM

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बेदरभद्रा बस्ती में एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उसने शव को टुकड़ों में काट दिया और फिर उसके पास बैठकर...
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बेदरभद्रा बस्ती में एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उसने शव को टुकड़ों में काट दिया और फिर उसके पास बैठकर गाना गाने लगा।
इसे भी पढ़ें- स्कूल में बच्चों की थाली में परोसी गई फिनाइल, मौत के मुंह से लौटे 426 मासूम, शिक्षक ने की ये करतूत!
घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर किसी को भी पास नहीं आने दे रहा था। हर किसी को देखते ही वह कुल्हाड़ी लहराने लगता, जिससे लोग पीछे हट जाते। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू में किया और हिरासत में ले लिया। मृतका का नाम गुल बाई और आरोपी का नाम जीत राम यादव बताया गया है।
परिवार के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले केरल में काम करता था। तभी से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। इसी कारण घरवालों ने उसे दो दिन पहले ही कुनकुरी वापस बुलाया था। घटना के समय घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपी हत्या के बाद काफी आक्रामक हो गया था। प्रथम दृष्टया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी की मानसिक बीमारी, नशे की स्थिति और पारिवारिक विवाद – इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।