Edited By Desh sharma, Updated: 17 Oct, 2025 08:44 PM

सागर से भाजपा पार्षद का फिर एक अजीब कारनामा सामने आया है। इस कारनामे की वजह से पार्षद सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही पार्षद पर एक युवती ने किडनैप, कपड़े फाड़ने और रेप के आरोप लगाए थे, पार्षद नईम खान ने मामला दर्ज होने से बचने के लिए लड़की से...
(सागर): सागर से भाजपा पार्षद का फिर एक अजीब कारनामा सामने आया है। इस कारनामे की वजह से पार्षद सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही पार्षद पर एक युवती ने किडनैप, कपड़े फाड़ने और रेप के आरोप लगाए थे, पार्षद नईम खान ने मामला दर्ज होने से बचने के लिए लड़की से निकाह कर लिया था। लेकिन शादी के बाद वही लड़की फिर से थाने पहुंच गई है और पूरे परिवार पर प्रताड़ना के आरोप लगा दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक BJP के लाजपतपुरा वार्ड से पार्षद नईम खान की दिक्कतें फिर बढ़ गई है। उनकी पत्नी ने एसपी ऑफिस में जाकर नईम खान पर मारपीट, खाना नहीं देने और और घर से बाहर निकलने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पत्नी ने आरोप लगाया है कि नईम खान ने निकाह केवल एफआईआर से बचने के लिए किया था। जिसके चलते पत्नी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर नईम खान के परिवार ने भी थाने में पत्नी के खिलाफ हंगामा करने और मारपीट करने की शिकायत की है।
मामले को संगीन बनाते हुए नई पत्नी ने कहा है कि पति नईम के कुछ और महिलाओं से भी संबंध हैं। पत्नी का कहना है कि जब उसे इस बारे में पता लगा तो पति को टोका, लेकिन वो सुधरने की बजाय मारपीट करने लगे। वहीं इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने नईम खान को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था लेकिन नईम खान ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया, जिसके चलते पार्षद नईम को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाकर निष्कासित कर दिया गया है।