Edited By meena, Updated: 10 Jun, 2025 06:53 PM
मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट में मंगलवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया...
खजुराहो (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट में मंगलवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया। जहां ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी एयर क्राफ्ट रनवे पर फिसल गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पायलट और ट्रेनी सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी लगते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर पायलट और ट्रेनी को बचा लिया। फिलहाल राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।
मंगलवार को दोपहर 3.15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन फ्लाइंग अकादमी के ट्रेनिंग प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे। फ्लाइंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया। लैंडिंग के समय विमान का दाहिनी तरफ का पहिया जाम हो गया। विमान रनवे से नीचे उतर गया। इस दौरान विमान का दाहिना पंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि, दोनों पायलट को कोई चोट नहीं आई। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत दोनों पायलट्स को विमान से बाहर निकाला। घटना की जानकारी फ्लाइंग एकेडमी को दी गई है। मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए हैं।