विजयवर्गीय का दावा- कांग्रेस के बहुत से विधायक जुड़ना चाहते है भाजपा से

Edited By meena, Updated: 26 Oct, 2020 04:01 PM

vijayvargiya claims many congress mlas want to join the bjp

कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नौजवान को कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है। कमलनाथ अपने विधायक साध नहीं पा...

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नौजवान को कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है। कमलनाथ अपने विधायक साध नहीं पा रहे हैं। अभी तो और भी विधायक हमारे संपर्क में हैं। कांग्रेस के बहुत से विधायक बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं। विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस ने हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

दरअसल, दशहरा मिलन समारोह पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता रखी। इस दौरान उन्होंने विजयादशमी पर्व की बधाई दी और कहा कि कोरोना के चलते देश में ठहराव नहीं आया देश की सेना सरहद पर डटी हुई है। कैलाश विजयवर्गीय राहुल लोधी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व पर कांग्रेस के नौजवान को विश्वास नहीं रहा है, देश के सैनिकों का अपमान किया है , कांग्रेस महिलाओं को अपमानित करती है और माफी भी नहीं मांगती है। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि 28 सीटें बीजेपी जीतेगी। जनता ने कांग्रेस की अराजकता वाली सरकार देख ली। कन्यादान योजना में लोगों को पैसा नहीं मिला, कांग्रेस कार्यकर्ता बिक रहे है। 

PunjabKesari

विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ की जमीन खसक रही है उनकी मानसिकता दिवालिया वाला बयान है। इमरती देवी पिछड़े वर्ग की महिला है उसके बाद भी समाजसेवा कर रही है। जीतू पटवारी के सीएम शिवराज कमलनाथ के पैरों की धूल वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह होंगे शिवराज सिंह के पैरों की धूल। राहुल गांधी अगर कांग्रेस का नेतृत्व करते रहे गए तो कांग्रेस का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा।

PunjabKesari

मदरसों के सवाल पर कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास पूरे देश के विकास की चिंता है। मोदी सरकार ने किसी धर्म को लेकर नहीं बल्कि सभी वर्ग का विकास किया है। मदरसों का आधुनिकरण होना चाहिए। तुलसी सिलावट पर बोले कि उन्होंने अभियान चलाया गया था शुद्ध के लिए युद्ध। मध्यप्रदेश में शब्दों की दरिद्रता से बचना चाहिए। कमलनाथ मानसिक रूप से दरिद्र है। 10 तारीख को जनता जवाब देगी, किसी तरह से प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कमलनाथ लगे हुए है। कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के कई लोग बीजेपी आने को आतुर है, उन्हें कांग्रेस पर विश्वास कम होता जा रहा है उन्हें मोदी जी की कार्य प्रणाली पंसद आ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!