पति ने झूला झूलने के नहीं दिए 250 रुपए, तो पत्नी ने रोक दी दिल्ली की बिजली, चढ़ गई हाईटेंशन टावर पर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Jan, 2026 04:52 PM

woman climbs 200 foot high tension power tower in singrauli

जिले के झारा गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई। महिला को टॉवर पर चढ़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई।

सिंगरौली: जिले के झारा गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई। महिला को टॉवर पर चढ़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए एनटीपीसी की 36 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन बंद कराई गई, जिससे दिल्ली जाने वाली बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे महिला बिना पति को बताए झारा गांव का मेला देखने पहुंची थी। मेले में नाव झूला झूलने के लिए महिला ने पति को फोन कर 250 रुपए मांगे। इसी दौरान फोन पर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने गुस्से में महिला से दोबारा सामने न आने की बात कह दी, जिससे महिला आहत हो गई।

इसी मानसिक तनाव में महिला पास ही लगे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई और हंगामा शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू और समझाइश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला को सुरक्षित नीचे उतार लिया। सरई एसडीएम धर्म मिश्रा ने बताया कि प्रशासनिक प्रयासों से स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लिया गया है। महिला से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है और उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है। फिलहाल महिला सुरक्षित है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!