Edited By Devendra Singh, Updated: 23 Jan, 2022 04:37 PM

GRMC के 220 में से 110 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जयारोग्य अस्पताल में तैनात 110 जूनियर डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं।
ग्वालियर (अंकुर जैन): गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। GRMC के 220 में से 110 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जयारोग्य अस्पताल में तैनात 110 जूनियर डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं। मेडिसिन और स्त्री रोग विभाग के 40 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित निकले हैं।
ENT के 12, चाइल्ड डिपार्टमेंट में 10 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों का रेपिड एंटीजन टेस्ट बंद होने से डॉक्टर्स में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह से रेपिड टेस्ट बंद हैं। मरीजों का रेपिड एंटीजन टेस्ट न होने से सम्पर्क में आने वाले डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।