पूर्व सरपंच के ढाबे से 17 हजार लीटर डीजल जब्त, एक गिरफ्तार

Edited By Vikas kumar, Updated: 02 Oct, 2019 12:32 PM

17 thousand liters of diesel seized from former sarpanch dhaba

क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोहना थाना क्षेत्र के दौरार में एक ढाबे पर छापा मारकर 92 ड्रम में भरा करीब 17 हजार लीटर डीजल जब्त कर लिया।  मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार किया है। बता...

ग्वालियर (अंकुर जैन): क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोहना थाना क्षेत्र के दौरार में एक ढाबे पर छापा मारकर 92 ड्रम में भरा करीब 17 हजार लीटर डीजल जब्त कर लिया।  मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक रायरू डिपो से निकलने वाले टैंकरों से आधी कीमत पर डीजल खरीदकर इसे 10 से 20 रुपए कम रेट पर ट्रक, बस ऑपरेटरों ग्रामीणों को बेचते थे। ढाबा संचालकों व जब्त डीजल को मोहना थाने के सुपुर्द कर दिया गया है और मोहना थाने में ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari, Former sarpanch, illegal business, diesel seized, police, Gwalior News, Madhya Pradesh News
PunjabKesari, Former sarpanch, illegal business, diesel seized, police, Gwalior News, Madhya Pradesh News
 

बताया जा रहा है कि SP नवनीत भसीन के निर्देश पर क्राइम ब्रांच TI दामोदर गुप्ता टीम के साथ मोहना क्षेत्र के ढाबों की पड़ताल के लिए निकले थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दौरार क्षेत्र में एक ढाबे पर भारी मात्रा में डीजल रखा हुआ है। इस बीच क्राइम ब्रांच टीम के सदस्य शक्ति सिंह व कीर्ती ने ढाबों की पड़ताल की। जिससे दौरार के पास ढाबे में डीजल से भरे ड्रम मिले। पुलिस ने ढाबे से पूर्व सरपंच हरिमोहन को गिरफ्तार कर डीजल से भरे 92 ड्रम बरामद कर लिया। मामले को लेकर SDOP प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि एक आरोपी वीर सिंह धाकड़ अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!