Edited By meena, Updated: 13 Oct, 2022 11:50 AM

छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारियों और नेताओं पर ईडी और आईटी की टेढ़ी नजर है। इसी क्रम में पिछले कई दिनों से कई बड़े अफसरों और नेताओं के जहां लगातार छापेमारी हो रही है। आज ताजा घटनाक्रम में ईडी ने आईएएस अफसर समीर बिश्नोई सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारियों और नेताओं पर ईडी और आईटी की टेढ़ी नजर है। इसी क्रम में पिछले कई दिनों से कई बड़े अफसरों और नेताओं के जहां लगातार छापेमारी हो रही है। आज ताजा घटनाक्रम में ईडी ने आईएएस अफसर समीर बिश्नोई सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आईएएस समीर बिश्नोई के घर बड़े पैमाने पर कैश मिला था। समीर बिश्नोई के साथ कोल व्यापारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी भी हुई है। इन्हें आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।