माचना नदी में कार सहित बहे 2 युवक, कार और एक युवक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

Edited By meena, Updated: 28 Jun, 2023 12:53 PM

2 youths washed away with car in machna river

बैतूल में माचना नदी में कार सहित 2 युवक बह गए। बैतूल के मोक्षधाम के पास मंगलवार को नदी में कार मिली

बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल में माचना नदी में कार सहित 2 युवक बह गए। बैतूल के मोक्षधाम के पास मंगलवार को नदी में कार मिली। वही देर शाम को एक युवक का शव मिला। वही दूसरे युवक की तलाश जारी हैं। जानकारी के मुताबिक, 25 जून से लापता युवकों में से एक का शव जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के झाड़कुंड के पास मिल गया है। वही दूसरे की भी सरगर्मी से तलाश जारी है। दो नवयुवकों के अचानक गायब हो जाने से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया था। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही थी। इनके मोबाइल की आखरी लोकेशन सदर में मिली थी। इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसके बाद से मोबाइल बंद होने के कारण कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तलाश की।

PunjabKesari

इस बीच गंज स्थित अंडर ब्रिज से मोक्षधाम जाने वाले नाले में युवकों की कार मिल गई है। पुलिस कार को क्रेन से निकालने का प्रयास कर रही है। दोनों युवक 25 जून को हुई तेज बारिश में नाले के पानी के बहाव समझ नहीं पाए और कार पार करते समय रपटे से बह गए। बैतूल गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि अभी कार ही नाले से बरामद हुई है। पुलिस गोताखारों एवं अन्य माध्यमों से नाले और आगे तक लापता युवकों की तलाश कर रही थी। इसी बीच नितिन तिवारी का शव झाड़कुंड ग्राम के पास मिट्टी में धंसी हुई हालत में मिल गया।

PunjabKesari

गंज क्षेत्र के हमलापुर निवासी राहुल शर्मा (32) जो कि एयू बैंक के मैनेजर ऋषि शर्मा के भाई हैं। वहीं पटवारी कालोनी निवासी डॉ. हरिप्रसाद तिवारी के पुत्र नितिन तिवारी (24) दोनों के लापता होने की शिकायत गंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। परिजनों के मुताबिक दोनों 25 जून की रात में अपने दोस्त के साथ खाना खाने का बोलकर गए थे। युवक बाइक से निकला था, लेकिन नितिन बाइक कहीं छोड़कर राहुल के साथ कार से निकलने की सूचना पुलिस को मिली थी, इसके बाद से दोनों युवकों का परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने सोचा कि अगले दिन सुबह आ जाएंगे, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद आए और तलाश शुरू जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!