14 साल की नाबालिग को ब्याहने आया 25 साल का दूल्हा, सात फेरे लेने से पहले पहुंची पुलिस, मंडप से दूल्हे समेत 3 को उठाया

Edited By meena, Updated: 17 May, 2023 05:07 PM

25 year old groom came to marry 14 year old girl

बैतूल में 14 साल की दुल्हन से 25 साल का दूल्हा शादी कर रहा था। जिस पर पुलिस ने मंडप में पहुंचकर दूल्हे सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया

बैतूल (विनोद पातरिया): बैतूल में 14 साल की दुल्हन से 25 साल का दूल्हा शादी कर रहा था। जिस पर पुलिस ने मंडप में पहुंचकर दूल्हे सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साईंखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया  डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमन बेहरा में एक नाबालिग की शादी की जा रही है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी श्रृष्टि भार्गव के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई।

थाना सांईखेडा पुलिस एवं महिला बाल विकास अधिकारी एवं राजस्व आरआई, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता की टीम के द्वारा मौके पर ग्राम उमनबेहरा विवाह स्थल पहुंचे जहां देखा कि झुम्मक इवने के घर पर शादी का टेंट लगा था तथा विवाह समारोह चल रहा था। मौके पर दुल्हा धनराज कुमरे, दुल्हन तथा उनके परिजनों से पूछताछ की गई तथा बालिका के पिता व परिजनों से बालिका के आयु संबंधी दस्तावेज मांगे जो उनके द्वारा जन्म संबंधी एवं आयु संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रजिस्टर चेक करने पर बालिका की उम्र 14 वर्ष 05 माह की पाई गई, इस हिसाब के दुल्हन नाबालिग है। विवाह योग्य नहीं है। नाबालिग बालिका का विवाह नियम विरूध किया गया। प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी मुलताई की रिपोर्ट पर थाना सांईखेडा मे अपराध क्रमांक 113/23 धारा 9,10 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी दूल्हा धन्नू उर्फ धनराज पिता रतन लाल कुमरे उम्र 25 साल निवासी रगडगांव थाना आठनेर, दुल्हान के पिता रतनलाल पिता हिम्मत कुमरे उम्र 60 साल निवासी रगडगांव थाना आठनेर, दुल्हन के पिता थाना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी लीला अरोरा, राजस्व आर. आई रमेश गायकवाड, पर्यवेक्षण अधिकारी कांता गुजरे, सउनि धनसिंह सल्लाम, म.प्र.आर. 518 झमोला सिरसाम, आर. 603 विनोद साहू, आर. 516 नेरेंद्र कुशवाह, सैनिक 284 चंद्रभान, पटवारी मंजूला सोनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकली उड़के, सहायिका चंद्रकला आहके का विशेष योगदान रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!