36 इंच के दूल्हे के मिली परफेक्ट पार्टनर, रचाई शादी

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 20 Mar, 2019 02:27 PM

36 inch groom s perfect partner rachai marriage

जिले के गांव पुनासा में रहने वाले 36 इंच के धनेश राजवैद्य ने कभी सोचा भी न होगी कि उसका इंतजार अपनी ही लंबाई की दुल्हन पर खत्म होगा। बेशक पिछले 10 वर्ष से धनेश अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे थे लेकिन कहते हैं कि जोड़ियां उपर से बनकर आती है और उसकी...

खंडवा: जिले के गांव पुनासा में रहने वाले 36 इंच के धनेश राजवैद्य ने कभी सोचा भी न होगी कि उसका इंतजार अपनी ही लंबाई की दुल्हन पर खत्म होगा। बेशक पिछले 10 वर्ष से धनेश अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे थे लेकिन कहते हैं कि जोड़ियां उपर से बनकर आती है और उसकी परफैक्ट जोड़ी लंबे इंतजार के बाद बन गई। क्योंकि पढ़े लिखे होने के साथ-साथ धनेश के पास अच्छी सरकारी नौकरी भी है लेकिन उसकी सबसे बड़ी कमी उसकी उंचाई थी जो कि सिर्फ तीन फीट यानी 36 इंच है।

PunjabKesari

धनेश ने बताया कि अपनी ही ऊंचाई की लड़की ढूंढना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। अपने पांच भाई-बहनो में धनेश उम्र में तो सबसे छोटे थे ही, कद में भी छोटे रह गए। हैरानी की बात है कि उनकी तीन बड़ी बहनें और एक भाई सामान्य कद काठी के हैं। पुनासा में रहकर ही स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया फिर हिन्दी में एमए इसके बाद बीएड और पीजीडीसीए भी किया। उनकी इच्छा शिक्षा विभाग में सेवाएं देने की थी, लेकिन उन्हें पंचायत सचिव के पद पर नौकरी मिल गई। इतना सब कुछ होने के बाद भी उसके जीवन में खालीपन था। उसने निराश होने की वजाय अपनी तलाश जारी रखी।

PunjabKesari

एक दिन बड़वानी जिले के मडवाणा गांव से एक व्यक्ति पुनासा में रहने वाले अपने मित्र मंशाराम कुशवाह से मिलने आए। उन्होंने यहां धनेश को देखा तो बताया कि इतनी ही ऊंचाई की युवती हमारे गांव में भी है। मंशाराम ने बात चलाई। युवती के नाना ने धनेश और चेतना को मिलवाया। संतुष्ट होते ही दोनों विवाह के लिए राजी हो गए। 12 मार्च को दोनों परिणय बंधन में बंध गए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!