Edited By meena, Updated: 22 Oct, 2022 01:28 PM

दुर्ग जिले के आखिरी गांव अमलेश्वर में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवाओं ने सराफा व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या और लूट को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा है।
दुर्ग(प्रदीप): दुर्ग जिले के आखिरी गांव अमलेश्वर में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवाओं ने सराफा व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या और लूट को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा है। कल दोपहर घटना के बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने तत्काल टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू करा दी थी। सीसीटीवी के एक के बाद एक अलग-अलग जगहों से मिले फुटेज के बाद लगातार सुराग मिलता गया और टीम आरोपियों के पीछे-पीछे बनारस तक जा पहुंची जहां से सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि आरोपी भ्रमित करने बाइक और कार से घटना को अंजाम देने आरंग से रवाना हुए। दो-दो सवारी कार और बाइक से अमलेश्वर पहुंचे। दो शूटर दुकान में थे। एक रिश्तेदार दुकान के बाहर बाइक के पास हेलमेट लगाए लोगों पर नजर बनाए रखा था। जबकि चौथा शख्स कार में ही बैठा था।

व्यवसायी सुरेंद्र को मारने और जेवर लूटने के बाद कार और बाइक पर दो-दो लोग सवार होकर रायपुर की ओर लौटे। फिर राजधानी पहुंचकर बाइक को बीच में छोड़ दिए ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। बाइक छोड़कर चारों कार से आरंग के लिए रवाना हुए।