Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 Nov, 2021 05:23 PM

आगर मालवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 512 KG डोडाचूरा जब्त किया है। आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी, कि आरोपी नीतासिंह जो की हरियाणा के कैथल जिले का रहने...
आगर मालवा (फहीम कुरेशी): आगर मालवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 512 KG डोडाचूरा जब्त किया है। आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी, कि आरोपी नीतासिंह जो की हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया है। नीतासिंह परिवहन में उपयोग किए जाने वाले ट्रेक से पॉलिथीन के बंडलों के बीच में 512 किलो डोडाचूरा छुपाकर ले जा रहा था। यह डोडा चुरा मंदसौर जिले के डोडर से पटियाला ले जाया जा रहा था।

बता दें कि यह कार्रवाई रामनगर सुसनेर रोड पर बड़ौद पुलिस ने है। मामले में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है।