पिकनिक मनाने गए 24 साल के युवक की डैम में डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2024 06:44 PM

a 24 year old youth who went for a picnic died after drowning in a dam

पांढुर्णा के ग्राम मोहगांव के जामलापनी डैम पर पिकनिक बनाने गए युवक की डेम में डूबने से मौत हो गई...

पांढुर्ना (पंकज सोमनाथ ) : पांढुर्णा के ग्राम मोहगांव के जामलापनी डेम पर पिकनिक बनाने गए युवक की डेम में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजय फरतोड़े पिता वासुदेव उम्र 22 साल निवासी मोहगांव द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि अपने अन्य साथी भीवराज राउत, लक्ष्मण चौरे, पुरुषोत्तम सेवते के साथ पिकनिक मनाने जामलापानी डैम गए थे। जहां पर करीब ढाई बजे सभी ने खाना खाया उसके बाद भिवराज राउत पिता सोमाजी उम्र 24 साल निवासी मोहगांव अपने कपड़े उतारकर डैम में नहाने कूदा था जो कुछ समय बाहर नहीं आया। इसके बाद साथी लक्ष्मण चौरे व पुरुषोत्तम ने डैम के पानी में तलाश की। भिवराज के नहीं मिलने पर थाना मोहगांव में गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया है।

PunjabKesari

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुमशुदा भिवराज की तलाश पतासाजी की गई जो कि मंगलवार देर रात अंधेरा होने तक नहीं मिला। एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद बुधवार को 20 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को युवक की लाश मिली है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले सदमे में आ गए। पूरे ग्रामीण जन दिन भर डेम पर इकट्ठा रहे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिवार जनों को सौंप दिया जायेगा। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!