Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2024 06:44 PM

पांढुर्णा के ग्राम मोहगांव के जामलापनी डैम पर पिकनिक बनाने गए युवक की डेम में डूबने से मौत हो गई...
पांढुर्ना (पंकज सोमनाथ ) : पांढुर्णा के ग्राम मोहगांव के जामलापनी डेम पर पिकनिक बनाने गए युवक की डेम में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजय फरतोड़े पिता वासुदेव उम्र 22 साल निवासी मोहगांव द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि अपने अन्य साथी भीवराज राउत, लक्ष्मण चौरे, पुरुषोत्तम सेवते के साथ पिकनिक मनाने जामलापानी डैम गए थे। जहां पर करीब ढाई बजे सभी ने खाना खाया उसके बाद भिवराज राउत पिता सोमाजी उम्र 24 साल निवासी मोहगांव अपने कपड़े उतारकर डैम में नहाने कूदा था जो कुछ समय बाहर नहीं आया। इसके बाद साथी लक्ष्मण चौरे व पुरुषोत्तम ने डैम के पानी में तलाश की। भिवराज के नहीं मिलने पर थाना मोहगांव में गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुमशुदा भिवराज की तलाश पतासाजी की गई जो कि मंगलवार देर रात अंधेरा होने तक नहीं मिला। एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद बुधवार को 20 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को युवक की लाश मिली है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले सदमे में आ गए। पूरे ग्रामीण जन दिन भर डेम पर इकट्ठा रहे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिवार जनों को सौंप दिया जायेगा। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।