घर से रीवा जा रहा हूं कहकर निकला था 25 साल का युवक,पिता ने फोन किया तो कहा,रास्ते में हूं, फिर होटल में मिली लाश

Edited By Desh sharma, Updated: 18 Oct, 2025 11:37 PM

a 25 year old man left home saying he was going to rewa

सतना से एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। एक 25 साल के नौजवान युवक की लाश होटल के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक घरवालों से काम कहकर रीवा के लिए निकला था लेकिन सतना में ही उसकी लाश मिलने से हड़कंप है।

(सतना): सतना से एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। एक 25 साल के नौजवान युवक की लाश होटल के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक घरवालों से काम कहकर रीवा के लिए निकला था लेकिन सतना में ही उसकी लाश मिलने से हड़कंप है।फार्मा कंपनी के MR की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हलचल है । 25 वर्षीय युवक प्रखर का शव सतना के ही होटल सरोवर में मिला

घरवालों से बोला था कि रीवा जा रहा हूं...

मृतक की पहचान धवारी महादेवा रोड के रहने वाले प्रखर तिवारी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रखर घर से यह कहकर निकला था कि वो रीवा जा रहा है, जब उसके पापा ने फोन किया था तो वो बोला था कि रास्ते में हूं।  

सतना में ही होटल में मिली लाश

लेकिन जानकारी ये सामने आई है कि उसके दोस्त के नाम पर होटल में कमरा बुक था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने फोन किया था। उसके दोस्तों ने पिता का फोन उठाया और कहा कि प्रखर ठीक नहीं  है, दोस्त ने ही बताया था कि वे सुभाष चौक स्थित होटल सरोवर में हैं। घरवाले दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे, जब तक परिजन और दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर गए, तब तक प्रखर की जान जा चुकी थी ।डॉक्टरों ने प्रखर को मृत घोषित कर दिया।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि होटल का कमरा प्रखर के दोस्त राजवीर सिंह बघेल के नाम पर शुक्रवार को बुक किया गया था। दोस्तों ने दिनभर कमरे में शराब पी थी। परिजनों ने प्रखर की मौत पर शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और होटल के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे हैं। लिहाजा पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और मौत का असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। लिहाजा इस घटना के बाद सनसनी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!