Edited By Himansh sharma, Updated: 21 May, 2025 12:41 PM

ग्राम दुलहरा के जंगल में एक युवक और एक युवती की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई
उमरिया। (केडी खान): मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलहरा के जंगल में एक युवक और एक युवती की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती की हत्या करने के बाद जंगल में लाश को फेंका गया है, एफएसल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। युवक और युवती दो दिनों से लापता थे।
किसी ने हत्या कर दोनों की लाश जंगल में फेंक दी है। अंधी हत्या अब पुलिस के लिए एक चुनौती साबित होगी। दुलहरा के जंगल में हुई युवक और युवती की हत्या कर लाश को घसीटने के भी निशान मिले हैं। मृतकों की पहचान मनीष सोनी उम्र 20 वर्ष मृत युवती मनोरमा बारी उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
एडिशनल एसपी उमरिया का मानना है कि यह अंधी हत्या है। पुलिस का मानना है कि इस अंधी हत्या का खुलासा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा और अपराधी जल्द जेल में होंगे।