Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Mar, 2025 01:42 PM

12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में फूफा ने अपनी भतीजी के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी भतीजी को नर्मदा नदी में नहाने की कह कर ले गया था उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। 12 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।
लड़की का परिवार सतना जिले का रहने वाला है और नर्मदापुरम में नर्मदा किनारे बने ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए आया था। पीड़िता की जब तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। यहां पर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी फूफा पर मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।