उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में बैंक के बाहर दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट, बैग छीनकर फरार हुए बदमाश

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jul, 2024 01:11 PM

a case of robbery with a person came to light in umaria

उमरिया के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

उमरिया। (केडी खान): मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बिरसिंहपुर पाली के एमपीईबी कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार मिश्रा द्वारा सेंट्रल बैंक मंगठार से 1 लाख 40 हजार रुपए निकाल कर बिरसिंहपुर पाली स्टेट बैंक में एनईएफटी का फॉर्म लेने बैंक के अंदर गए फॉर्म लेकर जब बैंक से बाहर निकल कर जैसे ही रोड़ पर आए तभी मौका देखकर बाइक सवारों ने उनके हाथ से बैग छीनकर भाग गए पीड़ित ने दौड़ते हुए आरोपी बाइक सवार का पीछा किया तब तक वह वहां से गायब हो चुके थे।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पाली पुलिस थाने में जाकर दी गई और एफआईआर दर्ज कराई गई वहीं एसडीओपी द्वारा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किए जा रहे हैं, जिससे कोई सबूत मिल सके और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

PunjabKesari
 सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर चौराहों और नुक्कड़ों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन एक कैमरे के अलावा सभी कैमरे खराब हैं। अगर यह कैमरे सही होते तो पुलिस आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंच सकती थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!