Edited By meena, Updated: 13 Sep, 2024 07:46 PM
मध्य प्रदेश बसपा के प्रदेश प्रभारी और सेमरिया विधानसभा के प्रत्याशी रहे पंकज पटेल पर एक जन प्रतिनिधि ने शादी का झांसा...
रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश बसपा के प्रदेश प्रभारी और सेमरिया विधानसभा के प्रत्याशी रहे पंकज पटेल पर एक जन प्रतिनिधि ने शादी का झांसा देकर कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की है जिसे जांच के लिए अजाक थाने भिजवाया गया है। पीड़िता के मुताबिक वह 2018 से पार्टी से जुड़ी है और वर्तमान में जनप्रतिनिधि है। महिला ने आरोप लगाया गया कि पार्टी ज्वाइन करने के बाद पंकज पटेल ने उसके साथ बलात्कार किया। जब विरोध किया तो शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करने लगे और बाद में मुकर गए। अब परिवार के सदस्यों को धमकाया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।
वही इस पूरे मामले को लेकर बसपा नेता की पत्नी ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गत माह शिकायत की थी जिसमें उन्होंने जन प्रतिनिधि के द्वारा पति को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही है, पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।