Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Aug, 2024 02:18 PM
ग्वालियर जिले में उरवाई गेट पर बुधवार की रात को एक छात्र में उसी के ममेरे भाई ने गोली मार दी।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में उरवाई गेट पर बुधवार की रात को एक छात्र में उसी के ममेरे भाई ने गोली मार दी। घायल छात्र विजयपुर से पढ़ाई करने के लिए ग्वालियर आया हुआ है। बुधवार की रात को छात्र का अपने ममेरे भाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद ममेरे भाई ने छात्र में गोली मार दी घायल को जयारोग्य चिकित्सालय ले जाएगा यहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया है सोनू धाकड़ उरवाई गेट पर रहता है और बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है।
वह विजयपुर का रहने वाला है ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा है ग्वालियर में उसके मामा का लड़का अनिकेश धाकड़ भी रहता है। यहां पर उरवाई गेट इलाके में सोनू खड़ा था तभी अनिकेश आ गया दोनों में ज्यादा बनती नहीं है। आमने-सामने आने पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें अनिकेश ने कट्टा निकाल कर सोनू को गोली मार दी।
वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा गोली चलने खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया, यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अनिकेश धाकड़ 8 दिन पहले सेंट्रल जेल ग्वालियर से बाहर आया है वह मुरार में फायरिंग वाले मामले में पकड़ा गया था और जेल में था 8 दिन पहले ही उसे जमानत मिली थी।