Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jul, 2024 03:07 PM

दतिया जिले में आने वाले चीना गांव में खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाले चीना गांव में खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया,आपको बता दें कि तत्काल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया। यहां पर बुधवार की शाम को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। थरेट थाना क्षेत्र की यह घटना है थरेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चीना गांव में रहने वाले रामबाबू दोपहर में खाना खाने के बाद अपने खेत पर चले गए थे।
यहां पर उनके पैर में सांप ने काट लिया तत्काल उन्होंने अपने बेटे को सूचना दी बेटा तुरंत खेत पर पहुंचा और पिता को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल ले गया था। यहां पर इलाज के दौरान बुधवार की शाम को रामबाबू की मौत हो गई, थरेट थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।