Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2025 08:30 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग केंद्रीय जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली।
दुर्गा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग केंद्रीय जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किशुन साहू (निवासी ग्राम देवरी, थाना धमधा) जो पत्नी की हत्या के आरोप में 2024 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद था। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह जेल कर्मियों ने किशुन साहू को बैरक से शौचालय की ओर जाते देखा।
मृतक ने बेड शीट के कपड़े को फंदा बनाकर शौचालय के अंदर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि दिनों से किशुन का स्वास्थ्य खराब चल रहा था और जेल के अंदर ही उनका इलाज भी चल रहा था। मृतक की मौत के खबर फैलते ही जेल परिसर में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
मौत के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, हालांकि जेल प्रशासन और पुलिस इसे संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गए हैं। मौके पर पहुंची दुर्ग पदनापुर थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।