Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2026 04:37 PM

बागेश्वरधाम में आरती के दौरान 18 साल की किशोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है....
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वरधाम में आरती के दौरान 18 साल की किशोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की रहने वाली है और तीन दिन पहले ही बागेश्वरधाम अपनी मां के साथ दर्शन के लिए पहुंची थी।
घायल किशोरी का नाम स्वाती शुक्ला है, उसकी मां रीना शुक्ला ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से लगातार बागेश्वरधाम आ रही हैं और इससे पहले करीब 14 बार धाम में दर्शन करने (पेशी लगाने) आ चुकी हैं और अभी हाल ही में वह बीते शुक्रवार की रात धाम पहुंचीं हैं। उनकी बेटी प्रेत-बाधा से बीमार है उसकी यहां हाजिरी/पेशी लगती है। जिसके लिए वह आरती में झाड़ा लगवाने पहुंचीं थीं।
रीना के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब आरती के दौरान उनकी बेटी हाजिरी के लिए बैठी हुई थी और जोर-जोर से चिल्ला और बड़बड़ा (गाली-गलौच) रही थी उसी दौरान उसने अपनी बेटी के पीछे से हाथ बांध रखे थे ताकि वह किसी पर हमला न कर सके। इसी दौरान बगल में बैठे एक युवक ने अचानक स्वाति पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि युवक ने उसे धक्का दिया और मुक्कों से पीटा, जिससे किशोरी नीचे गिर पड़ी। मां रीना बताती है कि मारपीट में स्वाति को पसलियों में अंदरूनी चोटें हैं उसका कंधा टूट गया है, पसलियों में भारी दर्द है।
वहीं डॉक्टरों के अनुसार, उसकी पसलियां टूटने की आशंका है और फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि किशोरी की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उसे निगरानी में रखा गया है।

रीना शुक्ला बताती हैं कि घटना के बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सेवादारों ने पकड़कर उसे पुलिस चौकी में सौंप दिया तो आरोपी भूत-प्रेत बाधा का नाटक करने लगा।रीना बताती है कि मामले शिकायत की बागेश्वरधाम स्थित पुलिस चौकी को कर दी थी, वहीं जब चौकी प्रभारी से बात करनी चाही तो उनको कॉल किया गया पर कई बार कॉल करने के बाद भी कॉल नहीं उठा।