Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2025 02:36 PM
असल जिंदगी में कुत्ता और बंदर एक दूसरे के दुश्मन के तौर पर जाने जाते हैं...
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : असल जिंदगी में कुत्ता और बंदर एक दूसरे के दुश्मन के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन में इसके बिल्कुल विपरीत कुत्ते और बंदर की दोस्ती ने एक ऐसी मिसाल पेश की है कि जिसे देख और सुनकर हर कोई हैरान है। कुत्ते और बंदर की दोस्ती की एक दम फिल्मी दिखने वाली कहानी खरगोन शहर के ओल्ड कलेक्टर ऑफिस के बाहर देखने को मिल रही है।
कुत्ते और बंदर की दोस्ती देख हर कोई हैरान है। देखने वाला हर कोई शख्स कहता है कि इससे पहले ऐसे दृश्य फिल्मों में या सर्कस में ही देखने को मिलते हैं। जिंदगी में पहली बार ऐसी दोस्ती देखने को मिली है। जहां एक कुत्ता और बंदर एक दूसरे के मुंह में मुंह डालकर मस्ती करते हैं कभी बंदर के ऊपर कुत्ता तो कभी कुत्ते के ऊपर बांदर बैठ जाता है।
दोनों की अटूट दोस्ती के अनोखे कारनामनें आये दिन ओल्ड कलेक्टर ऑफिस गार्डन में या परिसर में सुबह देखने को मिलते हैं। दोनों ही एक दूसरे के साथ ऐसे मस्त रहते हैं मानों उनको दिन-दुनिया से कोई लेना-देना नहीं, बस ‘जय वीरू’ की तरह अपनी दोस्ती की मिसाल कायम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का बेहद ख्याल रखते हैं। बंदर अपने अन्य बंदरों के गैंग में जाकर भी कुत्ते का बेहद ख्याल रखता है और कुत्ता भी इस बंदर को किसी प्रकार की कोई चोट ना पहुंचे इसका ख्याल रखते हुए ही मस्ती करता है और दूसरे कुत्तों से भी बचाता है।