Edited By meena, Updated: 21 Dec, 2024 06:16 PM
खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले मृतक ने लगभग 4 मिनट का वीडियो रिकार्ड किया। इसमें उसने आत्महत्या के लिए पत्नी व रिश्तेदार शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसका मुख्य कारण यह है कि मेरी पत्नी व रिश्तेदार प्रेमलाल कोठारे है। पत्नी व रिश्तेदार कोठारे को कड़ी सजा की मांग की है। बता दें कि रिश्तेदार शिक्षक पर पत्नी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी शिक्षक को जेल भेजा था। जहां से वह जमानत पर बाहर है। आरोप है कि जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी शिक्षक मृतक को परेशान कर रहा था।
युवक का आत्महत्या के पूर्व का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही पुलिस के पास पहुंचा है। मृतक मूंदी क्षेत्र का निवासी है। उसने गुरुवार को दोपहर में जहर पीया था। इसके बाद परिवार के लोग उसे मूंदी अस्पताल लेकर गए। यहां से उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां रात में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई को पत्नी और कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी प्रेमलाल कोठारे प्रताड़ित कर रहा था। पत्नी कह रही थी तुम्हारे साथ नहीं रहना, वहीं कोठारे कह रहा था कि तुम दोनों पति-पत्नी को 11 लाख रुपए में खरीद लूंगा। इसके बाद से भाई परेशान था वह सो भी नहीं पा रहा था। इन दोनों की वजह से उसने यह कदम उठाया।
पत्नी के साथ हुआ था दुष्कर्म
दो माह पहले ही 20 अक्टूबर को मृतक की पत्नी ने मूंदी थाने में शिक्षक प्रेमलाल कोठारे पर दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी कोठारे को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में तीसरे दिन ही प्रेमलाल की जमानत हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर आरोपी प्रेमलाल को जल्दी जमानत मिल गई थी।
पुलिस अधिक्षक ने जल्द होगी जांच
इधर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने सुसाइड किया है। उनका जो मोबाइल उनके पास मिला । उस मोबाइल में एक लगभग 4 मिनिट का वीडियो मिला है। उस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी और प्रेम लाल कोठारे नाम के व्यक्ति के कारण सुसाइड करना बताया है। इस मामले में मर्ग जांच की जा रही है और वीडियो में जो कथा है उन तत्वों के आधार पर जांच की जाएगी।