Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jul, 2024 07:46 PM

ग्राम परसवार में रविवार को एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में अनूपपुर रेलखंड के मध्य ग्राम परसवार में रविवार को एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। रेलवे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और मृतक युवक की पहचान की कोशिश भी की जा रही है लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ने कोतवाली थाना पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि अमलाई से अनूपपुर आने वाले रेल खंड के मध्य पर परसवार गांव में एक युवक की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई है। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ की और युवक की पहचान करने की भी कोशिश की लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दिया है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र 35 साल है, युवक ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई है। अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है ,मामले की जांच की जा रही है।