हरियाणा के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को MP के युवक ने माना गुरु, खेत में लगाई प्रतिमा

Edited By meena, Updated: 26 May, 2025 05:45 PM

a youth from mp considered a social media influencer as his guru

मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को एक नई परिभाषा दी है...

राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को एक नई परिभाषा दी है। राजगढ़ जिले के बागोरी गांव में एक युवा किसान पुत्र अंकित दांगी उर्फ 'बागोरी' ने अपने खेत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की प्रतिमा स्थापित की है। ये वही जगह है जहां वो खुद सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं।

PunjabKesari

अंकित दांगी ने बताया कि "मैं 2018 से निशु भाई के वीडियो देख रहा था, वो मेरे लिए सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर नहीं, एक प्रेरणा, एक गुरु थे। जब उनकी मौत हुई, तो ऐसा लगा जैसे मैंने अपना गुरु खो दिया। हरियाणा के पानीपत जिले के कुराड़ गांव के रहने वाले निशु देशवाल एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे। ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए वे लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे, लेकिन 25 फरवरी 2024 को स्टंट करते हुए एक हादसे में उनकी जान चली गई।

PunjabKesari

उनकी याद में हरियाणा में उनके छोटे भाई ने एक प्रतिमा लगवाई और अब मध्यप्रदेश के बागोरी गांव में अंकित ने भी एक प्रतिमा स्थापित कर अपने गुरु को अनोखी श्रद्धांजलि दी है।

PunjabKesari

ये शायद पहला मौका है जब किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की प्रतिमा किसी खेत में लगाई गई हो और वो भी उस स्थान पर, जहां एक शिष्य अपने गुरु की राह पर चलने की कोशिश कर रहा है। गुरु सिर्फ किताबों के नहीं, जीवन के हर मोड़ पर मिलते हैं... और अगर शिष्य सच्चा हो, तो वो हर युग में इतिहास रच सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!