Edited By Himansh sharma, Updated: 26 May, 2025 11:55 AM

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक किसान को सांप ने काट लिया
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक किसान को सांप ने काट लिया घटना परसठनी गांव की है। आपको बता दें की किसान का नाम रामचरण है। रामचरण अपने खेत में जानवरों के लिए चारा उठा रहा था इस दौरान कोबरा ने रामचरण को काट लिया इसके बाद तत्काल मुलताई सीएचसी परिजन उसको लेकर पहुंचे प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यहां पर रविवार को रामचरण की हालत में सुधार भी आया था और उन्होंने अपने परिजनों से भी बात की थी। लेकिन सोमवार को अचानक रामचरण की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करा रही है, जिससे मौत का सही कारण पता चल सकेगा मृतक के दो बेटे और एक बेटी है।