आरती खाकल ने चीन में फहराया तिरंगा, अंतरराष्ट्रीय पुलिस खेल में जीता स्‍वर्ण पदक

Edited By meena, Updated: 16 Aug, 2019 10:27 AM

aarti khakal wins gold medal in international police sports

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर की आरती ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए एक बड़ी जीत हासिल की। आरती खकाल ने चीन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुलिस खेलों में ताइक्वांडो मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में दुनियाभर के खिलाड़ियों की चुनौती को पार...

इंदौर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर की आरती ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए एक बड़ी जीत हासिल की। आरती खकाल ने चीन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुलिस खेलों में ताइक्वांडो मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में दुनियाभर के खिलाड़ियों की चुनौती को पार करते हुए आरती पहले नंबर पर रही।

PunjabKesari


विश्वामित्र अवॉर्डी कोच वीरेंद्र पंवार ने बताया कि चीन के शहर चेंगडू में विश्व पुलिस और फॉयर खेल आयोजित हुए। इसमें दुनियाभर के सुरक्षाकर्मियों ने चुनौती पेश की।

PunjabKesari

आरती इंदौर के नेहरू नगर की रहने वाली है। उसने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए महिलाओं के 65 किग्रा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरती के पिता संजय लोडिंग रिक्शा चलाते हैं जबकि मां मंगला घरों में काम करती हैं। खेल के जरिए विक्रम अवॉर्ड मिलने के बाद आरती का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) में हुआ और वे भोपाल में पदस्थ हैं। इसके पहले भी आरती कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!