Edited By meena, Updated: 03 Nov, 2022 06:18 PM

क्राइम ब्रांच ने चिटफंड और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक पिता पुत्र को दबोचने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग स्थानों में 9000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ग्वालियर(अकुंर जैन): क्राइम ब्रांच ने चिटफंड और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक पिता पुत्र को दबोचने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग स्थानों में 9000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके द्वारा ठगे गए लोगों के बारे में जानकारी निकाल रही है। साथ ही जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है उन्हें उनकी रकम वापस दिलाने की कोशिश की जा रही है।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि थाटीपुर माधवगंज और बहोड़ापुर थाने में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर इनामी के मुरैना के उत्तम पूरा में छिपे होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और जब उसके दूसरे साथी के बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि दूसरा साथी उसका पिता ही है। जिस पर मुरार के खुरेरी गांव से आरोपी के पिता को भी दबोच लिया गया आरोपी के पिता पर 3000 रुपए और पुत्र पर 6000 रुपए का इनाम था। ऐसे में पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और धोखाधड़ी के इस पूरे मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने शहर में किन-किन लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया।