Edited By meena, Updated: 13 May, 2023 12:54 PM

इंदौर में निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला यात्री का पैर फिसलने से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला यात्री का पैर फिसलने से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच नंबर B/6 में एक महिला यात्री संगीता पति अशोक उम्र 50 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा मंदिर इंदौर से मथुरा जाने वाली थी। तभी चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास में उसका पैर फिसल गया और वह रेल गाड़ी तथा प्लेटफॉर्म के बीच के गेप मे नीचे गिर गई।
इस दौरान वहां मौजूद ऑन ड्यूटी आरपीएफ महिला कांस्टेबल पूजा जांगिड़ की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपनी सजगता व तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला को पकड़ते हुए गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच गैप से खींचकर बाहर निकाल कर उसे बचा लिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।