Edited By Desh sharma, Updated: 08 Oct, 2025 11:03 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक बार फिर अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की आशंका जताई है।
रीवा (डेस्क): मध्य प्रदेश के रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक बार फिर अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की साजिश रची जा रही है।
राजनीतिक दबाव के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की साजिश रची जा रही
अभय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि “मैं पहले भी कह चुका हूं कि सरकार और प्रशासन के इशारे पर मेरे ऊपर कार्रवाई की तैयारी है। किसी भी समय मेरे घर, फैक्ट्री या दफ्तर पर छापा मारा जा सकता है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, जनता मेरे साथ है।” विधायक मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि वे लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं क्योंकि उन्होंने क्षेत्र में कई सरकारी योजनाओं में गड़बड़ियों को उजागर किया है।
उन्होंने कहा कि परिवार से जुड़ी कंपनियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। उनसे किसी तरह का लेनदेन नहीं हो रहा है। विधायक ने कहा कि कई दिनों से धमकियां आ रही हैं कि सरकार और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलना बंद करो। इसके साथ ही अभय मिश्रा ने कहा कि वह लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं, इसी के चलते अब सत्ता का दबाव बनाकर साजिश चल रही है।
साथ ही विधायक का दावा है कि उनका पूरा काम पारदर्शी तरीके से हो रहा है। वो कोई भी काम संदेह या आशंका वाला नहीं करते हैं। लेकिन जन हित से जुड़े मुद्दे और गड़बडियों को उजागर करके रहते हैं इसलिए उन्हें छापे की कार्रवाई के तहत साजिश में लिया जा रहा है।