Edited By meena, Updated: 03 Jul, 2024 03:52 PM
पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर असम्मानजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है...
ग्वालियर ( अंकुर जैन ) : पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर असम्मानजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डबरा सिटी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि डबरा की मीट मार्केट क्षेत्र में रहने वाले लल्ला बाथम ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं अशोभनीय कमेंट भी किया था। पोस्ट वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सिटी थाने में आवेदन दिया था। जिस पर डबरा सिटी पुलिस ने आरोपी लल्ला बाथम के खिलाफ महिला की लज्जा भंग करना, एससी एसटी एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में देहात थाने में भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने नई बस्ती अमरपुरा निवासी दिनेश पुत्र रामहेत जाटव (31) के खिलाफ समाज विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई समाज के आवेदन पर की गई।