Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2022 03:46 PM

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। अनुपम खेर ने कहा कि मैं महा महाकाल का शुक्रिया अदा करने
उज्जैन(विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। अनुपम खेर ने कहा कि मैं महा महाकाल का शुक्रिया अदा करने आया हूं जो बिना मांगे मिलता है। वह सबसे अच्छा होता है।
मंदिर में अनुपम खेर ने धोती और चोला पहनकर भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन किया। नंदीहाल में बैठकर भगवान का ध्यान भी किया। अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंदिर में फिल्मों की बात नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी कश्मीर फाइल्स के बाद कुछ और फिल्में जल्द ही आने वाली है।