Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 01:22 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पंजाब के थाने में बम से हमला करने वाले फ़रार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पंजाब के थाने में बम से हमला करने वाले फ़रार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी आर्म्स एक्ट और अन्य मामले में भी फरार था। बता दें पिछले दिनों पंजाब में आतंकवादियों ने थाने में हैंड ग्रेनेड से हमला किया था और फ़रार हो गए थे। जांच के दौरान कई बब्बर खालसा संगठन से जुड़े आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ़्तार भी किया है। इसी बीच दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी पंजाब के बटाला थाने पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आरोपी आकाशदीप इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में छुपा है जिस पर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुप्त रूप से यह ऑपरेशन चलाकर आकाशदीप को गिरफ़्तार किया है। इस पूरे मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट और अन्य प्रकरण में फ़रार आरोपी को इंदौर पुलिस के सहयोग से ही गिरफ़्तार किया है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ ज़्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है। इंदौर पुलिस से सहयोग की मांग की गई थी। उसके अनुसार पुलिस का सहयोग किया गया है।