Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2025 06:57 PM

जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
ग्वालियर। (अंकुर जैन): जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों में 30 दिसंबर को बच्चों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा एवं आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह आदेश एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी मान्यता प्राप्त शासकीय व निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू रहेगा।
वहीं महिला-बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी 30 दिसंबर को बंद रहेंगे।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि ठंड के इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतें।