Edited By meena, Updated: 24 Oct, 2025 02:52 PM

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश में रेड कर आईएसआई (ISIS) मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है...
भोपाल (इजहार खान) : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश में रेड कर आईएसआई (ISIS) मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने भोपाल से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आईएसआई आतंकी गिरफ्तारी पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सारे आतंकवादी पकड़े जाएंगे, कुचले जाएंगे।
भाजपा विधायक ने कहा कि भारत में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां नहीं करने दी जाएगी। भारत और मध्य प्रदेश की सरकार सजग है। हमारी सारी पुलिस, सेना की टीम इस मामले में एक्टिव है और कार्रवाई करती रहेगी। बता दे दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए दो ISIS आतंकियों में से एक भोपाल करोद का निवासी बताया जा रहा है।