राजनीति का केंद्र बना अमरवाड़ा उपचुनाव, सीएम मोहन बोले- छिंदवाड़ा मेरे घर जैसा, कमलनाथ बोले- मेरा कसूर क्या था?

Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2024 12:20 PM

amarwara by election became the center of politics

अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ने के मूड में दिखाई दे रही है...

छिंदवाड़ा ( साहुल सिंह ) : अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ने के मूड में दिखाई दे रही है। बीते 15 दिनों के भीतर तीसरी बार सीएम मोहन यादव बृहस्पतिवार शाम 6 बजे अमरवाड़ा पहुंचे। शाम को प्रबुद्धजनों के साथ बैठक ली और रात्रि विश्राम भी वह अमरवाड़ा में ही किया। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि अमरवाड़ा छिंदवाड़ा में मुझे घर जैसा एहसास होता है। लोकसभा चुनाव में जो यहां की जनता ने प्यार दिया है। मैं उसका आभारी हूं हमारे प्रत्याशी कमलेश शाह और भाजपा के प्रति माहौल है। बजट को लेकर सीएम ने कहा कि हमने हर सेक्टर को ध्यान में रखकर बजट पास किया है। खासकर छिंदवाड़ा को भी ध्यान में रखा है। यह नागपुर का पड़ोसी जिला है। यहां विकास की अपार संभावनाएं है। इसके लिए हम कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। आज अमरवाड़ा के विभिन्न क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसपंर्क के साथ ही आमसभा को सम्बोधित करने के उपरांत सीएम भोपाल के लिए रवाना होंगे।

PunjabKesari

छिंदी में आमसभा को सम्बोधित करते हुए भावुक हुए कमलनाथ

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए कमर कस ली है। पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी लगातार दौरे कर हैं। इसी क्रम में ग्राम छिंदी में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के समर्थन में कमलनाथ ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से मेरा 45 साल पुराना रिश्ता है। मैंने 45 साल पहले के  आंचलकुण्ड में दादाजी के दर्शन किये थे। जबकि छिंदवाड़ा और अभी का छिंदवाड़ा में अंतर है। आप देश में कही भी जाओ दिल खोलकर बोल सकते हो हम छिंदवाड़ा से है छिंदवाड़ा की अब अपनी पहचान है। मैंने छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

PunjabKesari

युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अमरवाड़ा में भरी हुंकार

अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज में भाषण देते हुए कहा कि भाजपा कहती थी अब की बार 400 पार लेकिन यह खुद अयोध्या हार गए यह कहते थे हम राम को लाए हैं। जबकि भगवान राम ने सारे संसार की रचना की है। इस दौरान उन्होंने जमकर पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ में कशिन्दे पढ़े । उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ विधायक सुनील उईके समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!