Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Mar, 2025 01:56 PM

छतरपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुड़ा कला गांव में बुधवार को एक दिव्यांग बुजुर्ग खटिया पर बैठकर बीड़ी पी रहा था। अचानक खटिया में आग लग गई, बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बुधवार दोपहर की है। बुजुर्ग का नाम रामआसरे था बुजुर्ग दिव्यांग था और घर के सदस्य खेत पर काम करने गए थे।
जब धुआं देखकर ग्रामीण पहुंचे तब तक बुजुर्ग 80 प्रतिशत तक जल चुका था ग्रामीण तत्काल बुजुर्ग को लवकुश नगर अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक के पुत्र मुन्ना ने बताया कि उसके पिता को बीड़ी पीने की आदत थी और वह दिव्यांग थे।