Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2023 01:31 PM

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। इंदौर में बीजेपी के दो बार के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है...
इंदौर(सचिन बहरानी) : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। इंदौर में बीजेपी के दो बार के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। भंवर सिंह शेखावत ने भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा का साथ छोड़ते हुए भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि भोपाल में कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा, अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खा रहा है। वहां बोलने की आजादी तक नहीं है।
बता दें कि जैसे ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कि तभी से ही टिकट की दावेदारी कर रहे भंवर सिंह शेखावत में बगावत के सुर देखने को मिल रहे थे। उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी। भंवर सिंह शेखावत, वीरेंद्र रघुवंशी (विधायक कोलारस), अंशु रघुवंशी समेत कई लोगों ने आज भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण भी कर ली। उनके कांग्रेस के टिकट पर बदनावर से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।