धमधा में महिलाओं पर हमला करने पहुंचे हथियारबंद गुंडे, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 02:03 PM

armed goons arrived to attack women in dhamdha

छत्तीसगढ़ के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटवानी में 23 अगस्त 2025 को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया।

धमधा (दुर्ग)। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटवानी में 23 अगस्त 2025 को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। एक महिला के द्वारा बंदर भगाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब पीड़िता के पड़ोसी ने “देख लूंगा” कहकर अपने रायपुर निवासी बेटे को बुला लिया।

पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पंचू वर्मा (ग्राम घोटवानी निवासी) ने अपनी पत्नी थान बाई वर्मा से पड़ोसन से हुए विवाद की बात कहकर अपने बेटे पप्पू वर्मा को फोन कर बुलवाया। पप्पू, रायपुर से दो गाड़ियों में अपने दोस्तों के साथ घोटवानी पहुंचा और बिना कुछ सोचे-समझे पीड़िता के घर में घुस गया।

PunjabKesariहमलावरों ने माँ-बहन की गालियां देते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता की, बाल खींचे, कपड़े फाड़े और पीड़िता के बाएं हाथ पर धारदार हथियार से वार किया। यह हमला केवल अपमानित करने का नहीं बल्कि जान से मारने की नीयत से किया गया था। आरोप है कि पंचू वर्मा, थान बाई वर्मा, पप्पू वर्मा और उसके साथी, सभी ने सुनियोजित तरीके से हमला किया।

घटना की सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाला। त्वरित घेराबंदी कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया

1. पंचू वर्मा – ग्राम घोटवानी
2. संगम मेश्राम – प्रेमनगर गुडियारी, रायपुर
3. राकेश वर्मा – पंचरीकला, थाना परपोडी, जिला बेमेतरा
4. प्रभात चंदेल – पंचरीकला, थाना परपोडी, जिला बेमेतरा

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय, दुर्ग में पेश किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!